मेयर घूमेंगे अब इलेक्ट्रिक वाहन में, गडकरी की सलाह को तत्काल माना मित्र ने

Shraddha Pancholi
Published:
मेयर घूमेंगे अब इलेक्ट्रिक वाहन में, गडकरी की सलाह को तत्काल माना मित्र ने

इंदौर, राजेश राठौर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों इंदौर यात्रा के दौरान मेयर पुष्यमित्र भार्गव से कहा था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग इंदौर में बढ़ाना चाहिए और नगर निगम को इस तरफ सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
गडकरी की सलाह मानकर मेयर भार्गव ने आज से ही इलेक्ट्रिक वाहन में घूमना शुरू कर दिया है।
ग्रहण समारोह के बाद भार्गव अभय प्रशाल से इस इलेक्ट्रिक वाहन में बैठकर रवाना हुए।

Must Read- इंदौर: पुष्यमित्र भार्गव ने ली महापौर पद की शपथ, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह रहे शामिल