Indore : Global Investor Summit के लिए 6 महीने पहले न्योता देने विदेश जा रहे हैं शिवराज

Suruchi
Published:
Indore : Global Investor Summit के लिए 6 महीने पहले न्योता देने विदेश जा रहे हैं शिवराज

इंदौर,राजेश राठौर। जनवरी 2023 में होने वाली इन्वेस्टर समिट(Global Investor)में विदेशियों को बुलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) 14 मई को जा रहे हैं। उनके साथ कई अफसर भी रहेंगे। इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री चौहान न्योता दे चुके हैं। मोदी ने आने की मंजूरी दे दी है, इसीलिए अब शिवराज चाह रहे हैं कि विदेशी उद्योगपति मध्य प्रदेश में अपना काम शुरू करें। शिवराज के साथ जो अफसरों की टीम जा रही है उसमें मोहम्मद सुलेमान, संजय शुक्ला एम सेलवेंद्रम, सुधीर कोचर और अन्य अफसर हैं।

Read More : Fire Accidents: भीषण गर्मी के बीच बढ़े आग लगने के मामले, विशेषज्ञों ने बताई सबसे बड़ी वजह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 मई को जायेगे। अमेरिका के न्यूयार्क, ब्रिटेन के लंदन, जर्मना के फ्रेकफर्ट तथा स्वीजरलैंड के दावोस मैं शिवराज के कार्यक्रमों को अफसर अंतिम रूप देने में लगे हैं। जिन उद्योगपतियों से मिलना है। उनसे लगातार बात चल रही है। अफसर कोशिश कर रहे हैं कि शिवराज से चर्चा के दौरान विदेशी उद्योगपति मध्य प्रदेश में निवेश के लिए एग्रीमेंट भी करें।