Indore: निगम द्वारा खतरनाक एवं जर्जर मकान का किया रिमूवल

Shraddha Pancholi
Published:
Indore: निगम द्वारा खतरनाक एवं जर्जर मकान का किया रिमूवल

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जर्जर एवं खतरनाक मकानो जिनके गिरने से दुर्घटना हो सकती है को रिमूवल कार्यवाही करने के दिये गये।

Indore: निगम द्वारा खतरनाक एवं जर्जर मकान का किया रिमूवल

निर्देश के क्रम में रिमूवल विभाग द्वारा कृष्णा बाई कुमावत 148, सिलावट पुरा व अबुधराज जैन ट्रस्ट 36, नरसिंह बाजार, एवं गोपाल मंदिर ट्रस्ट 243, एम.जी. रोड़, खजूरी बाजार और मेवाड़ी बगेरवाल ट्रस्ट 30, मोरसली गली स्थित मकान खतरनाक एवं जर्जर होने से निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही की गई।

Indore: निगम द्वारा खतरनाक एवं जर्जर मकान का किया रिमूवल

Must Read- Indore: जिले में पंचायतों के लिए शनिवार को होगा मतदान, मतदाता करेंगे 4 हजार 962 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Indore: निगम द्वारा खतरनाक एवं जर्जर मकान का किया रिमूवल
कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, जोनल अधिकारी, भवन अधिकारी विवेश जैन, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे एवं निगम की रिमूवल टीम उपस्थित थी।

Indore: निगम द्वारा खतरनाक एवं जर्जर मकान का किया रिमूवल