कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रस्तावित पश्चिम रिंग रोड की तैयारियों का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दियेआवश्यक दिशा-निर्देश

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: July 26, 2022

इंदौर: कलेक्टर मनीष सिंह ने आज यहां पीथमपुर से इंदौर जिले की सीमा क्षेत्र के एबी रोड के ग्राम बरोदा अर्जुन तक बनने वाले पश्चिम रिंग रोड की तैयारियों का जायजा संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में लिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी रोहन सक्सेना, नेशनल हाईवे के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक जायसवाल, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Must Read- 6 देशों के 22 सदस्यीय दल ने इंदौर में सीखा स्वच्छता का पाठ, कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात कर की प्रशंसा

कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रस्तावित पश्चिम रिंग रोड की तैयारियों का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दियेआवश्यक दिशा-निर्देश
बैठक में बताया गया कि पीथमपुर से लेकर इंदौर जिले की सीमा क्षेत्र के एबी रोड के ग्राम बरोदा अर्जुन तक लगभग 1400 करोड़ रूपये की लागत से 55 किलोमीटर लम्बा पश्चिम रिंग रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। यह सड़क दो चरणों में पूर्ण होगी। इसके लिये 13 किलोमीटर का क्षेत्र एमपीआईडीसी द्वारा विकसित किया जायेगा। शेष 42 किलोमीटर रोड के निर्माण में इंदौर विकास प्राधिकरण का सहयोग रहेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से पश्चिम रिंग रोड के लेआउट तथा भूमि अधिग्रहण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा किया जाये। उन्होंने इसके लिये संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।