6 देशों के 22 सदस्यीय दल ने इंदौर में सीखा स्वच्छता का पाठ, कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात कर की प्रशंसा

Share on:

इंदौर: स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में आज अंतराष्ट्रीय देश फ्रंास, फिजी, जाम्बिया, ग्वाटेमाला, होडुरास, उरूग्वे के 18 से 27 जुलाई, 2022 तक जनरल नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम के तहत महापौर, प्रशासनिक अधिकारियो का 21 सदस्यीस दल द्वारा आज इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट में सुखलिया में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेेग्रिगेशन, स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन, देवगुराडिया टेªचिंग ग्राउण्ड स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सी एंड डी प्लांट, सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनु, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, एनजीओ प्रमुख कैप्टन सनप्रीत सिंह, गोपाल जगताप व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इसके पश्चात फिजी, जाम्बिया, ग्वाटेमाला, होडुरास, उरूग्वे 6 देश के 21 सदस्यीय दल द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कलेेक्टर श्री मनीष सिंह से सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर कलेेक्टर श्री सिंह द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान की प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनु, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, एनजीओ प्रमुख कैप्टन सनप्रीत सिंह, गोपाल जगताप व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Must Read- अजा-अजजा के युवाओं को दिया जायेगा पीएससी प्री तथा बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण

इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी देते हुए, बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटिया हुआ करती थी, जिस कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढेर लगा हुए होते थे, इसके पश्चात इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, शहर के चिंहित वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाये, जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, सभी कचरा संग्रहण वाहनो अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया, पहले गीला-सुखा कचरा संग्रहित किया जाता है, अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेªचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह एशिया को बडा बायोगैस सीएनजी प्लांट है जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है।

इंदौर की स्वच्छता मॉडल को देखने अंतराष्ट्रीय 8 देशो के महापौर, जनप्रतिनिधि, आयुक्त ने इंदौर का सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट का का अवलोकन किया उक्त 21 सदस्यीय दल में फ्रांस से श्री सेल्वा मणिकन्दन अन्नामेट, फिजी से केतन के आईरीत लाल, आशन ए शायल प्रताप, रिनेश राजेश शर्मा,  अपेनिसा याबाकिटिनी वातुनवि, सोनल सिवाल गोविंद, सुसा टेम्बो, एंथोनी ज़िम्बा, मबांगवेता निकिता, कोबा कडे, ज़ाम्बिया से लोकेबा मूकोडे, जस्टिन मवांसा मुता, इमैनुएल कपोना, ग्वाटेमाला से जुआन डिएगो, एरियोला गैलिना, डिएगो फर्नांडो, सगास्तु बर्गांजा, जुल्मिट सोलेमिट, रिवेरा जुनिगा, होंडुरास से कारमेन हेडी लोपेज फ्लोर्स, हेडी वेल्स्का, उरुग्वे से बाराहोना अलाचन, फेडेरिको डेल्गाडो लुजान, टिल्डे एंटला एडमी, डॉ डिएगो संजुर्जी गार्सिया, इग्नासियो फागाल्डे एस्टेफान ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो का अवलोकन किया।

इंदौर ने सफाई के क्षेत्र में 5 बार लगातार अपना परचम लहराया है। इंदौर में स्वच्छता की सफल यात्रा का दौर लगातार जारी है। इस यात्रा के साक्षी बनने और स्वच्छता का पाठ सीखने के लिये आज 6 देशों का 22 सदस्यीय दल इंदौर पहुंचा। यहां उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न आयामों को देखा और समझा। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इंदौर में हुए स्वच्छता के कार्यों के लिये खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ यहां के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों विशेषकर कलेक्टर  मनीष सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में इस दल के सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया और उन्होंने पावरपाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छता अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दल के सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, टीनू जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर दल के सभी सदस्यों ने समवेत स्वर से इंदौर में हुए स्वच्छता कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वच्छता, पर्यावरण सुधार के संबंध में बेहतर कार्य हुए हैं। इन कार्यों को हमने आज धरातल पर देखा। यह कार्य देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है। अब हम अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इन कार्यों को करवाने का प्रयास करेंगे।

दल में फिजी, फ्रांस, जाम्बिया, ग्वाटेमाला, उरूग्वे और होंडुरास देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। दल के सदस्यों ने आज सुबह इंदौर के न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण को देखा। इसके पश्चात स्टार चौराहे पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन का अवलोकन किया। दल द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी अवलोकन किया गया। यहां उन्होंने कचरे से बायो गैस बनाने की प्रणाली, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रेचिंग ग्राउंड का वर्षों पुराना कचरा निपटान, कचरा निपटान के बाद की गई हरियाली आदि को देखा। उन्होंने एआईसीटीएसएल पहुंचकर एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन भी किया।