आज होगा इंदौर के महापौर और पार्षदों का नोटिफिकेशन

Suruchi
Published on:

राजेश ज्वेल

राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत और नगरीय निकायों के सम्पन्न हुए चुनावों के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन जारी करवा रहा है। इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित 85 वार्ड पार्षदों का नोटिफिकेशन भी आज 25 जुलाई की तारीख में किया जा रहा है, आयोग ने आज सामान्य प्रशासन विभाग को राजपत्र में प्रकाशन के लिए नोटीफिकेशन भिजवा दिया है, जो देर रात तक प्रकाशित हो जाएगा।

नोटिफिकेशन की तारीख से 15 दिन के भीतर निर्वाचित महापौर और पार्षदों का सम्मेलन बुलाकर कलेक्टर द्वारा शपथ दिलवाई जाना है , इंदौर के संदर्भ में ये समय सीमा 9 अगस्त तक की रहेगी। हालांकि उससे पहले ही संभवत: इसी हफ्ते में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो जाएगा। इसके साथ ही सभापति का भी निर्वाचन होना है, वह भी शपथ ग्रहण समारोह के बाद संभावित है। कलेक्टर को अपील समिति का गठन भी करवाना है।

Read More : पंचायती राज में हुआ बड़ा संशोधन, महिलाओं की राह पहले से ओर हुई आसान

लिहाजा प्रयास किए जा रहे हैं कि शपथ, सभापति के चयन के साथ-साथ अपील समिति के गठन की प्रक्रिया भी सम्पन्न करवा ली जाए। इधर नगर निगम इंदौर ने भी नोटिफिकेशन की जानकारी मिलते ही शपथ ग्रहण सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी है . वहीं भाजपा पदाधिकारी एक बार फिर भोपाल जाकर अथवा फोन पर चर्चा कर मुख्यमंत्री से समय लेंगे . अभी तक तो भाजपा राष्ट्रपति के निर्वाचन में व्यस्त थी और कल दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक भी हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

Read More : हरियाली अमावस्या पर कैसे पाए अपने पितृदोष से मुक्ति, जानिए उपाए

कल ही राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी 16 नगर निगमों के निर्वाचित महापौर और पार्षदों को कलेक्टर द्वारा ही शपथ दिलवाए जाने के संबंध में आदेश भी जारी कर दिए थे . आयोग के सचिव राकेश सिंह के मुताबिक नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिन के भीतर निर्वाचित महापौर और पार्षदों का सम्मेलन बुलाया जाना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि इंदौर निगम चुनाव के परिणाम 17 जुलाई को आ गए थे और अब हफ्तेभर से अधिक का समय हो गया है , लिहाजा इसी हफ्ते शपथ ग्रहण समारोह कराए जाने की तैयारी शहर भाजपा कर रही है। बारिश के मद्देनजर ये आयोजन अभय प्रशाल में करवाया जायेगा, विकल्प में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेन्टर भी है।