इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, वापस कराए ठगी के रुपए

इंदौर: दिनांक 18 मई 2022- पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुए आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है।

फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक दिव्येश गोयल निवासी इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक समान का फर्जी व्यापारी बनकर आवेदक को कॉल करके मोबाइल एसेसरीज सस्ते भाव पर देने का बोलकर आवेदक से PhonePe के मध्यम से 81,875/– रुपए RBL Bank के फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर कर आवेदक को प्रोडक्ट न भेजते हुए ठग द्वारा आवेदक को झूठे वादे करके ठग लिया।

Must Read- शासकीय सेवकों के लिए जारी हुआ नया आदेश, स्वीकृति के बगैर नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, वापस कराए ठगी के रुपए

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा त्वरित कार्यावाही कर संबंधित RBL Bank से संपर्क कर आवेदक की आहरित 81,875/– की राशि सकुशल वापस कराई गई।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा प्रोडक्ट सस्ते दामों पर देने का बोलकर पैसे एडवांस में मांगने पर विश्वसनीयता की जांच किए बिना पैसे अनजान व्यक्ति को न देवे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। साथ ही इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करे।