सरकारी कर्मचारियों हुए मालामाल, DA में हुई बढ़ोतरी, खुशी से झूम उठे Government Employees

Author Picture
By Raj RathorePublished On: February 25, 2025
Government Employees

Government Employees : महाराष्ट्र में नवनिर्मित बीजेपी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए एक अच्छा फैसला लिया है. महायुति सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. राज्य सरकार के होली से पहले आदेश जारी करने से सरकारी कर्मचारी खुशी से झूम उठे है. गौरतलब है कि पहले महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 443 प्रतिशत था, जिसे अब बढ़ाकर 455 प्रतिशत कर दिया है.

इस मामले में राज्य सरकार ने एक सर्कुलर भी जारी किया है. इसके अनुसार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा. सर्कुलर में ये भी स्पष्ट किया गया है कि जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक का बकाया डीए एरियर के तौर पर दिया जाएगा. बता दे कि सरकार ने महंगाई भत्ते में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते में ये वृद्धि की है.

17 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

जानकारी के अनुसार, इस फैसले से महाराष्ट्र के 17 लाख से भी अधिक कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. आदेश में सरकार ने आगे ये भी कहा है कि बढ़े हुए डीए का खर्चा कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में आवंटित बजटीय प्रावधानों से किया जाएगा. इस फैसले के बाद ये भी कयास लगाए जा रहे है की केंद्र सरकार भी होली से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है. जिससे देशभर के करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा