MP

Indore से दो इंटरनेशनल समेत 5 नई फ्लाइट चलेंगी, सहकारिता क्षेत्र में इतने करोड़ के MoU हुए साइन

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 25, 2025
Global Investor Summit 2025

 Global Investor Summit 2025 : भोपाल में चल रही दो दिवसीय Global Investor Summit 2025 का आज, 25 फरवरी को समापन हो रहा है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस अवसर पर मानव संग्रहालय पहुंच चुके हैं। समिट में सहकारिता क्षेत्र में 2305 करोड़ रुपये के MOU साइन किए गए, जो मध्यप्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में इस समिट में सहकारिता क्षेत्र पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इसमें रिलायंस, वैद्यनाथ जैसी प्रमुख कंपनियां सहकारिता क्षेत्र में निवेश करने का प्रस्ताव पेश कर रही हैं। यह कदम राज्य में कोऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (CPPP) मॉडल को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगा।

Indore से शुरू होंगी 5 नई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स

Indore से दो इंटरनेशनल समेत 5 नई फ्लाइट चलेंगी, सहकारिता क्षेत्र में इतने करोड़ के MoU हुए साइन

समिट के दौरान इंदौर से 5 नई फ्लाइट्स की शुरुआत का ऐलान किया गया है। इसमें दो इंटरनेशनल उड़ानें भी शामिल हैं, जो इंदौर के एयर कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगी। इन फ्लाइट्स के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस और मध्यप्रदेश नागरिक विमानन विभाग के बीच MOU साइन किए गए हैं।

नई फ्लाइट्स की सूची में शामिल हैं:

इंदौर-अबु धाबी इंटरनेशनल फ्लाइट
इंदौर-बैंकॉक इंटरनेशनल फ्लाइट
इंदौर से पटना डोमेस्टिक फ्लाइट
इंदौर से कोचीन डोमेस्टिक फ्लाइट
इंदौर से वाराणसी डोमेस्टिक फ्लाइट
समिट में बडी भागीदारी और निवेश प्रस्ताव

इस समिट में 25,000 से अधिक डेलीगेट्स ने भाग लिया, जिनमें 50 देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। समिट में कुल 10 केंद्रीय मंत्री और 6 केंद्रीय सचिव भी मौजूद थे, जो इस समिट की सफलता का प्रमाण हैं।