इंदौर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, सितंबर 2023 तक ट्रायल होगा शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 8, 2022

इंदौर : इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कार्य की प्रगति एवं एलाइनमेंट के संबंध में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक निकुंज श्रीवास्तव, आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में सिटी बस में समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में आइडिया के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, राजेश सोनकर, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, अपर कलेक्टर पवन कुमार जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

must read : Indore: शहर को कब मिलेगी मेट्रो ट्रैन की सौगात…

समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक निकुंज श्रीवास्तव द्वारा इंदौर मेट्रो रेल की प्रगति पर कार्य की प्रगति का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए एलाइनमेंट के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्य अच्छे से चल रहा है कुछ एलाइनमेंट रिव्यू कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य की इंदौर मेट्रो रेल का सितंबर 2023 तक ट्रायल शुरू कर दिया जाए।

must read : Indore : लालवानी की CM शिवराज से मांग, इंदौर में हो आधुनिक फायर फाइटिंग मशीनें

इंदौर रेल बजट के तहत कुल 29 स्टेशन का निर्माण होना है जिसमें से 6 अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन के स्थान पर 4 अंडर ग्राउंड मेट्रो रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही जहां पर जरूरी होगा वहीं पर अंडरग्राउंड मेट्रो का कार्य किया जाएगा।