मौसम विभाग की चेतावनी, इस प्रदेश में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Akanksha
Published on:
Heavy rain alert

नई दिल्ली। हाल ही में तेलंगाना में आई बाढ़ से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। जिसके चलते आंध्रप्रदेश को लेकर मौसम विभाग में चेतावनी जारी की है। वही, विभाग ने बताया कि, गहरे अवसाद के चलते पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है और आने वाले समय में भी इससे छुटकारा मिलने के कोई आसार नहीं है।

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि, तटीय आंध्र और यानम के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। विभाग ने रायलसीमा के भी कुछ भागों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। साथ ही, सोमवार शाम से पश्चिम गोदावरी जिले के कुछ भागों में बारिश ने दस्तक दे दी थी। इसी कड़ी में मंगलवार को भी जिले में बारिश की यही स्थिति बनी है।

वही, मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बंगाल की खाड़ी सहित आसपास के इलाकों में कम दबाव के विकसित होने की संभावना है, इसका कारण है कि, चक्रवाती संचलन बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से केंद्र में स्थित स्थानों तक पहुंच चुका है, जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर की ओर है। हालांकि विभाग ने इस बात की भी सूचना दी कि, दक्षिणी आंध्र तट से दूर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव कम हुआ मालूम पड़ता है।

जिसके चलते, हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य कई इलाकों में हुई भारी बारिश और बाढ़ से जान गवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 70 हो गई है। साथ ही दो और लापता लोगों के शव सोमवार को प्रदेश की राजधानी में मिले हैं। वही, पुलिस ने बताया कि, हैदराबाद के सबसे पुराने शहर ए-जुबैल कॉलोनी में दो शव पाए गए हैं। यहां 5 दिनों से भरा बाढ़ का पानी बह गया है, जिसके बाद ये शव मिले हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों व्यक्ति मेलार्डेवपल्ली में 13 अक्टूबर को हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ के पानी में बह गए थे।