मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, गरज चमक के साथ इन 10 स्थानों पर गिर सकती है बिजली

Share on:

मानसून जाते हुए सभी को तरबतर कर रहा है, सभी दूर हरियाली है और बारिश ने भी गति पकड़ ली है। अब मानसून विदा लेने वाला है और झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा सहित कई स्थानों पर झमाझम बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के करण देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है।

बीते 24 घंटे की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी तो कही स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं। MID के अनुसार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ओरछा, नर्मदापुरम, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल, सिवनी, सागर, बालाघाट, डबरा, बहरी, चंबल, पाटन, सिहावल, नईगढ़ी, बड़ामलहरा, सिहावल, वारासिवनी, जबेरा में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश होने की संभावना हैं, MID ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर निवाड़ी, छतरपुर, ग्वालियर, पन्ना, मुरैना, टीकमगढ़, सतना, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, सिवनी, मंडला, भिंड जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। वहीं विदिशा, ग्वालियर, भिंड, नर्मदापुरम, रायसेन, श्योपुर कला, धार, पन्ना, बुरहानपुर, सीधी, डिंडौरी, दमोह, रीवा, मंडला, सागर, जबलपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, सिवनी, बालाघाट जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले 2 दिन के मौसम का हाल

आगामी 2 दिन इन जिलों में झमाझम बारिश होने की आशंका जताई है। जिसमें इंदौर, देवास, सीहोर, धार, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, विदिशा, झाबुआ, रायसेन, बुरहानपुर, भिंड, गुना, अशोकनगर, सीधी, कटनी, शिवपुरी, खरगोन, रीवा, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, हरदा, छतरपुर, अलीराजपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, शिवपुरकला, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ में बारिश होने की संभावना है।

Must Read- UP: दरिंदो ने किया गर्भवती महिला से गैंगरेप, भ्रूण हाथ में लेकर सास ने की न्याय की मांग

इन जिलों में हुई कम व पर्याप्त वर्षा दर्ज

मानसून ने कई जिलों को तरबतर किया है लेकिन फिर भी भोपाल, सीधी, रीवा, अलीराजपुर, गुना, छिंदवाड़ा, राजगढ़, बुरहानपुर में काम वर्षा दर्ज हुई हैं। वहीं कटनी, श्योपुर, सिंगरौली, बड़वानी, नरसिंहपुर, सिवनी, ग्वालियर, धार, बालाघाट, भिंड, दमोह, झाबुआ, खरगोन, मुरैना, सागर, डिंडौरी, टीकमगढ़, अशोकनगर, शहडोल, सतना, पन्ना, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, आगर मालवा, देवास, शिवपुरी, छतरपुर, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, खंडवा, शाजापुर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बेतुल, देवास मे पर्याप्त वर्षा दर्ज हुई।

मौसम विभाग

MID के मुताबिक अगले 24 घंटे में कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है तो कही झमाझम बारिश होने की संभावना है। विदर्भ व पूर्वी मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा व छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र , पश्चिमी मध्यप्रदेश में 2 दिन गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं बुधवार को मध्यप्रदेश, कोंकण, गोवा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तराखंड, झारखंड, उत्तरी तेलंगाना में हल्की बारिश दर्ज की गई। पूर्वी मध्यप्रदेश, दक्षिण पूर्वी यूपी, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दमन में भारी बारिश दर्ज हुई।

Must Read- Aishwarya के घर पंहुचकर Salman Khan ने किया था हंगामा, दी थी सुसाइड की धमकी

मानसून लेगा विदा

मानसून जल्दी विदा लेने वाला है और ठंड जल्दी ही दस्तक देने वाली है। लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी मानसून सक्रीय हैं। कुछ दिन बाद उत्तरी-पश्चिमी भारत के राज्यों से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की विदाई शुरू होगी। इसकी वजह से दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब मे प्रतिचक्रवात प्रवाह बन रहा है। पहले मानसून पश्चिमी मध्यप्रदेश उसके बाद मध्य क्षेत्र और उसके बाद पूर्वी मध्यप्रदेश में ई तरह से मानसून विदा लेगा। 29 सितंबर तक मानसून की विदाई की संभावना है।