मानव सेवा के मसीहा वीरेन्द्र कुमार जैन नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मानव सेवा के मसीहा वीरेन्द्र कुमार जैन को विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड से नवाज़ा। वीरेन्द्र कुमार जैन ने जैंस काऊ यूरीन थैरेपी रिसर्च सेंटर की स्थापना कर गोमूतृ चिकित्सा पध्दति की खोज, विस्तार, प्रचार प्रसार कर 20 वर्षों में 12 लाख मरीजों का इलाज कर विश्व कीर्तिमान बनाकर वर्ल्ड बुक रिकार्ड्स लन्दन द्वारा अवार्ड प्राप्त किया।

बाल दिव्यांग बच्चों के लिए बाल दिव्यांग मुक्ति अभियान चलाकर 1000 से अधिक बच्चों की निःशुल्क आर्थोपेडिक सर्जरी कर म प्र स्तर पर 1500 निःशुल्क सर्जरी का लक्ष्य निरंतर जारी है| पिछले सात वर्षों से अमेरिका से एक्सपर्ट सर्जन टीम को बुलवाकर प्लास्टिक सर्जरी कैंप के माध्यम से कटे फटे होंठ एवं चिपके हुए तालू के 800 बच्चों की निःशुल्क सर्जरी करवाई। पिछले 6 वर्षों से शिविरों का आयोजन कर बुजुर्गों के लिए 500 से अधिक नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण करवाये।

सामूहिक विवाह ,विधवा विधुर परित्यक्ता परिचय सम्मलेन,विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आदि के कई आयोजन जैन द्वारा किये गये और इसके लिए नियमित प्रेरणा दे रहे है। मप्र शासन के आदेश पर 313 ब्लाक के 3 लाख 60 हज़ार किसानों को पंचगव्य आधारित प्राकृतिक खेती की नि: शुल्क ट्रेनिंग दी। ऐसे ही 36 हज़ार जनस्वास्थरक्षकों को पंचगव्य थैरेपी की ट्रेनिंग दी। बेहतर बोलने एवं बेहतर सुनने की कला वाग्मिता का 100 स्कूलों के 5000 हज़ार बच्चों के लिए एक माह की कार्यशाला आयोजित की।

भवदीय
विवेक जैन
अध्यक्ष
स्वर्णिम फ़ाउंडेशन

श्रीमान संपादक महोदय
दैनिक
सादर सचित्र प्रकाशनार्थ प्रेषित