आपातकाल का जिक्र, विपक्ष को उचित व्यवहार की नसीहत..संसद सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

ravigoswami
Published on:

18वें संसद सत्र की शुरूआत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से चर्चा की। इस दौरान पीएम ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से, बहुत ही गौरवमय तरीके से संपन्न होना, ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। आगे बात करते हुए कहा कि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है।

दरअसल पीएम मोदी संसद में जाने से पहले संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा की । उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है, यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी। उन्होनें कहा कि मैं सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं।

दुनिया का का सबसे बड़ा चुनाव शानदार तरीके से संपन्न हुआ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से, बहुत ही गौरवमय तरीके से संपन्न होना, ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया, क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है।

देश चलाने के लिए सब का साथ जरूरी
प्रधानमंत्री ने कहा ने विपक्ष को लेकर बात की और कहा कि हमारा मानना है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत की आवश्यकता होती है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वसम्मति सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि हम मां भारती की सेवा करें और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर पूरा करें।