इंदौर। देश के विभिन्न राज्यों के विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्षों की मिटिंग इंदौर में 25 मई को आयोजित की जाना है। इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री एसपीएस परिहार ने इस संबंध में पोलोग्राउंड स्थित सभागार में शनिवार की शाम मिटिंग ली एवं प्रोटोकाल के पालन एवं इंदौर की अतिथि सत्कार परंपरा निर्वहन संबंधी निर्देश दिए। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि नई दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मप्र इत्यादि राज्यों के विद्युत नियाम आयोग अध्यक्षों का 23 से 25 मई तक दौरा रहेगा, इसकी तैयारी प्रारंभ की गई है।
विभिन्न राज्यों के बिजली नियामक आयोग अध्यक्षों की इंदौर में अगले माह मिटिंग
Shivani Rathore
Published on: