इंदौर। साप्ताहिक शनिवार दर्पण के संस्थापक, प्रधान सम्पदक ओर मंगल सिटी वाले रमेश मंगल का शुक्रवार की सुबह दुखद निधन हो गया। व्यवसायी व समाजसेवी रमेश मंगल अग्रवाल समाज से भीजुड़े हुए थे। 76 वर्षीय रमेश मंगल लम्बे समय से अस्वस्थ होने के साथ ही अस्पताल में उपचाररत थे। उनका उपचार के दौरान निधन हो गया मंगल शनिवार दर्पण के सम्पादक राजेश मंगल के पिता थे। मंगल अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए है।उनकी अंतिम यात्रा शनिवार 8 जुलाई की सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान 2/8 न्यू पलासिया से निकलकर सयाजी मुक्तिधाम जाएंगी।
मीडिया ट्रैक

शनिवार दर्पण के संस्थापक रमेश मंगल का निधन, कल सुबह सयाजी मुक्तिधाम पर होगा अंतिम संस्कार

By Suruchi ChircteyPublished On: July 7, 2023
