बिहार : अंजना ओम कश्यप पर भड़का जनता का गुस्सा, गोदी मीडिया होने के लगे आरोप

कल शाम बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में प्रसिद्ध इलेक्ट्रानिक मीडिया पर्सनालिटी अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) को शहर की जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ गया। इस दौरान अंजना ओम कश्यप पर जनता ने गोदी मीडिया के रूप में पत्रकारिता का कार्य करने के आरोप लगाए । आक्रोशित जनता ने अंजना ओम कश्यप के खिलाफ सामूहिक रूप में बहुत तेज नारेबाजी की और साथ ही मोदी सरकार को लेकर इस दौरान जनता में भारी नाराजगी देखी गई।

Also Read-इंदौर संभाग : यशवंत सागर के 2 गेट खोले जाने से गंभीर डेम का बढ़ा जल स्तर, भारी बारिश से इंदौर-बैतूल हाईवे पर आवागमन बंद

आरोप है कि सरकार के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही है मीडिया

देश की जनता में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के साथ ही केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भी भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही जनता में इलेक्ट्रानिक और प्रिटं मीडिया को लेकर भी बेहद नाराजगी है, उनका आरोप है की मीडिया में वर्तमान समय में निष्पक्षता का अभाव है और केंद्र सराकार के प्रतिनिधि के रूप में मीडिया के अधिकतम संस्थान काम कर रहे हैं, जिन्हें देश के अंदर गोदी मीडिया की संज्ञा दी गई है।

बिहार : अंजना ओम कश्यप पर भड़का जनता का गुस्सा, गोदी मीडिया होने के लगे आरोप

Also Read-आज 10 अगस्त 2022 के लाइव दर्शन