Indore। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ ही शहर के डिवाईडर व दीवारो तथा अन्य सार्वजनिक स्थानो को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उददेश्य से आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बंगाली चौराहे से नो थू-थू अभियान के तहत स्पिट कप वितरण कार्य व जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर जी द्वारा बंगाली चौराहे पर स्थित पान की दुकान, किराना दुकान, नागरिको व दुकानदारो से चर्चा करते हुए, इंदौर के स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के साथ ही दुकानदार को स्पिट कप का वितरण किया तथा अन्य वाहन चालक को यहां-वहां पर ना थुकने एवं स्पिट कप का उपयोग करने के संबंधी में भी अपील की।
इसके साथ ही शहर के बडा गणपति चौराहा, विजय नगर चौराहा, मालवा मिल चौराहा, रेल्वे स्टेशन गेट नंबर 01 से भी स्पिट कप वितरण व जागरूकता अभियान का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, पार्षद श्रीमती पुजा पाटीदार, अन्य जनप्रतिनिधियों, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के साथ ही स्वच्छता बांण्ड एम्बेसेटर व एनजीओ की टीम द्वारा नागरिको से शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उददेश्य से समझाईश देते हुए, स्पिट कप का उपयोग करने की भी अपील की गई।
Also Read : Jio लेकर आया 11 महीने तक चलने वाला धमाकेदार प्लान! Airtel-Vi को लगा बड़ा झटका
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में लगातार 6 बार स्वच्छ शहर है, इसके साथ ही इंदौर स्वच्छता का सातवां आसमान छूए, इसके लिये स्वच्छता अभियान के क्रम में शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उददेश्य से शहर के डिवाईडर, सार्वजनिक दीवारो को छोटे-छोटे लाल दाग से मुक्त करने व इंदौर की स्वच्छता को बनाये रखने के लिये चलाये जा रहे नो थू-थू अभियान के तहत स्पिट कप का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इंदौरी हर आदत को अपनाते है, इसी उददेश्य से शहरवासी वाहन चलाते दौरान अपने साथ स्पिट कप रखे ताकि उसका उपयोग करने से इंदौर रेड स्पॉट से मुक्त हो सके। महापौर भार्गव ने कहा कि नो थू-थू अभियान के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में शहर की जागरूक जनता, जनप्रतिनिधि, मिडिया व अन्य संगठन व अन्य सभी सहयोगी बने और अनिवार्य रूप से अपने घर, आफिस व वाहन में स्पिट कप रखे और उसका उपयोग करे।