महापौर भार्गव ने भारत दर्शन यात्रा के इंदौर पहुंचे यात्रियों का मोगरे की माला एवं गुलाब की पंखुड़ियों से किया भव्य स्वागत

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना अंतर्गत समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को साझा करने की पहल के अंतर्गत भारत दर्शन यात्रा 15 अप्रैल को तेलंगाना के हैदराबाद से निकली जो आज इंदौर पहुंची,इंदौर की सीमा मे पहुंचने पर यात्रा जिसमें 400 यात्री सम्मिलित थे सांवेर रोड स्थित होटल क्लेरियोन पहुंची जहां यात्रा का मोगरे की माला पहनाकर एवं गुलाब की पंखुड़ियों के साथ पुष्पवर्षा एवं ढोल ढमाके से मालवी अंदाज़ में जोरदार स्वागत किया गया उसके पश्चात यात्रा में सम्मिलित अतिथियों ने भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

उसके बाद यात्रा राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिरदर्शन करने पहुंची दर्शन के साथी राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर के इतिहास के बारे में भी यात्रा में सम्मिलित अतिथियों को जानकारी दी गई। इसके पश्चात यात्रा ने महेश्वर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि मैं पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ जैसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्पना को साकार रूप देने का काम आपने किया है।

Also Read : अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चार धाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग, 52 शक्तिपीठ, 4 महाकुंभ, देश के अलग-अलग हिस्सों में है और सांस्कृतिक रूप से भारत सदैव एक रहा है और हमेशा रहेगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, गोलू शुक्ला, सांसद शंकर लालवानी, गोपीकृष्ण नेमा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भाजपा नगर पदाधिकारी उपस्थित रहे।