जैसा की आप सब जानते हैं कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की जानी-मानी कंपनी है और इसकी शानदार कारें इंडियन मार्केट में प्रेजेंट हैं। वहीं वर्तमान समय में Maruti Suzuki की MPV मारुती ईको (Maruti Eeco) बेहद ज्यादा पॉपुलर हो रही है। इसमें दमदार इंजन के साथ कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अब अपनी मल्टी परपज वैन Eeco को नवीन BS6 इंजन के साथ मार्केट में उतार दिया है। देश में अप्रैल 2020 से नए emission मानक जारी होने जा रहे हैं, ऐसे में मारुति सुजुकी ने पिछले वर्ष से ही अपने वाहनों को बीएस6 इंजन के साथ अपग्रेड करना प्रारंभ कर दिया था।
भारत में पारिवारिक कारों का ट्रेंड काफी बढ़ा है। लोग अब 7 सीटर SUVs कार खरीदना भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। देश में वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी Industries सात सीटर कारें लॉन्च कर रही हैं। इसमें मारुति की 3 सीटर कार मार्केट में मुहैया है। देश की सबसे कम मूल्य की 7 सीटर कार भी मारुति से आती है। अभी हाल ही में कंपनी ने इसे अपग्रेड करने का अहम डिसीजन लिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
Also Read – जब एक दम से Aishwarya Rai के घर रोका करने पहुंचे अभिषेक बच्चन, एक्ट्रेस रह गई दंग और…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति ईको के नए वेरिएंट में बीएस6 इंजन मिलने वाला है। इसके अतिरिक्त इसमें कई अपडेट किए जाएंगे। आशा है कि इसके एक्सटीरियर को भी नवीनीकरण किया जाएगा। जिसमें बिल्कुल नया मॉडल देखने को मिल सकता है। इसमें LED Talent and Spotlight होगी। कार के इस बंपर को भी नया लुक दिया जाएगा। नई ईको को फैमिली के लिए डिजाइन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि Maruti Eeco में 1.2 लीटर K श्रृंखला dual jet पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 89 bhp की पावर और 113 Nm का generate torque करेगा। इसके अतिरिक्त इसमें manual gearbox का ऑप्शन मिलने वाला है। कंपनी ने कहा है कि इस बार पेट्रोल संस्करण में 16 किमी और CNG वेरिएंट में 21 किमी का माइलेज देगी। ऐसा पहली बार होगा जब मारुति ने अपनी किसी कार में 11 से अधिक सुरक्षा फीचर्स दिए हैं। यानी परिवार के साथ आप बड़े आराम से सफर कर पाएंगे।