Maruti Brezza Launch: मारुती ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली नई ब्रेजा, जानिए कितनी है कीमत

Pinal Patidar
Published on:

Maruti Brezza Launch: इस साल की मोस्ट अवेटेड मारुति (Maruti Most Awaited SUV Launch) की नई ब्रेजा लॉन्च (Maruti Brezza 2022 Launch) हो गई है। इस बार कॉम्पैक्ट एसयूवी में बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है और फीचर्स की बात करें तो वो भी बहुत ही अनोखे है। खास बात तो यह है कि यह मारुति की पहली ऐसी कार है जिसमे सनरूफ (Maruti’s First Car with Sunroof) भी आएगी। इसमें कंपनी ने कलर ब्लैक दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने कार के नाम से Vitara शब्द को हटा दिया है। अब इस कार को सिर्फ Brezza के नाम से जाना जाएगा। जब मारुती ने पहली बार इस कार को लॉन्च किया था तब ये डीजल इंजन ऑप्शन में आई थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इसका पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च किया है। बता दें ये पेट्रोल वर्जन में रहेगी और साथ ही इसमें Smart Hybrid टेक्नोलॉजी का भी ऑप्शन होगा।

Also Read – पापा बनने के बाद बेबी के लिए ये बड़ा सरप्राइज रखेंगे Ranbir Kapoor, किया खुलासा

बता दें नई ब्रेजा 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसी के साथ नई ब्रेजा में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता रहेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें काले रंग की एक इलेक्ट्रिक सनरूफ होगी। इसके अलावा इनमें 9 इंच की फ्लोटिंग SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले (Head Up Display) और 360 डिग्री व्यू कैमरा भी शामिल है।

खास बात तो यह है कि इस कार में एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर भी मौजूद है। जानकरी के लिए बता दें ई मारुति ब्रेजा की कीमत (New Maruti Brezza 2022 Price) मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा है। अभी इसकी कीमत 7.84 लाख रुपये से शुरू होती है, ऐसे में नई मारुति ब्रेजा की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।