शादीशुदा लड़कियों को भूलकर भी दूसरे लोगों के साथ चीजें बांटना एक अच्छी आदत होती है, लेकिन मैरिड महिलाओं की कुछ आदतें कई बार समस्याओं का कारण बन सकती हैं. यहां तक कि उनके वैवाहिक जीवन में दरार आने तक की आशंकाएं बढ़ जाती हैं. ज्योतिष विद्या में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो मैरिड महिलाओं को भूलकर भी किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. ये ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें साझा करने से आप और आपके पति के रिश्ते में कई दिक्कतों का सामना कर सकती हैं. वे कौन सी वस्तुएं हैं, चलिए जानते हैं.
मांग का सिंदूर
सिंदूर को सनातन हिन्दू धर्म में सुहाग का प्रतीक माना जाता है. यह सिंदूर महिलाओं को शादी के समय सर्व प्रथम अपने पति के हाथ से ही धारण करना चाहिए. इसके अतिरिक्त, उन्हें अपना सिंदूर किसी और महिला के साथ भी नहीं बांटना चाहिए. यानी जिस डिब्बी से वह सिंदूर लगाती हैं, उसे किसी अन्य महिला के हाथ में नहीं देना चाहिए. भगवान को चढ़ाया गया सिंदूर या फिर किसी अन्य डिब्बी से आप दूसरी किसी महिलाओं को दे सकती हैं, लेकिन अपनी डिब्बी का सिंदूर किसी भी महिला के साथ में ना बांटें. हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, महिलाओं को किसी के सामने सिंदूर भी नहीं लगाना चाहिए.
Also Read – अगर लंबे समय से कोई परेशानी नहीं छोड़ रही है आपका पीछा, तो करें ये आसान सा उपाय, सभी दुख होंगे दूर
काजल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, महिलाओं को अपना काजल भी किसी दूसरी स्त्री के साथ साझा करना भी शुभ नहीं होता. भले ही वह मेंबर आपके घर का ही क्यों ना हो. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, काजल बांटने से पति का प्यार घटने लगता है और विवाहित जोड़ों के मध्य झगड़े और कलह की परिस्थिति बन सकती है. वैसे अपना काजल दूसरे के साथ ना बांटने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है जो कि आंखों के स्वास्थ्य से संबंधित होता है.
बिंदी
स्त्रियां हमेशा अपनी बिंदी किसी दूसरी महिला को बड़ी आसानी से दे देती हैं. जब घर पर कोई मित्र या रिश्तेदार आए हों और उन्हें लगाने के लिए बिंदी चाहिए हो तो महिलाएं तत्काल अपनी बिंदी निकाल कर उन्हें दे देती हैं. कभी भी किसी से अपनी बिंदी साझा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है. इसके अतिरिक्त, अपने माथे से बिंदी उतार कर देना भी बेहद अशुभ माना जाता है.
चूंड़ियां या पायल
ज्योतिष विद्या माना जाता है कि किसी वैवाहिक महिला को अपनी चूड़ियां या पायल भी दूसरी किसी अन्य स्त्री के साथ साझा नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे वैवाहिक जीवन में दूरियां और अलगांव पैदा हो सकता हैं, इसलिए सुहागिन स्त्रियों को अपनी चूड़ियां या पायल किसी अन्य स्त्री के साथ नहीं बांटनी चाहिए. चूड़ियों और पायल की खनक वैवाहिक स्त्रियों के जीवन में अपार खुशियां लेकर आती है। हमेशा देखा जाता है कि स्त्रियां अपने वस्त्र-परिधानों से मैचिंग करने के चक्कर में अपनी ये चीजें दूसरों से शेयर कर लेती हैं। जिन्हें शेयर करना शुभ शगुन नहीं माना जाता है.