मार्सिले पहुंचते ही PM मोदी ने किया वीर सावरकर को नमन, वजह है बेहद खास

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 12, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल फ्रांस की यात्रा पर हैं, जहां से वे आगे अमेरिका जाएंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन, वे फ्रांस के समुद्री शहर मार्सिले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।

फ्रांस के मार्सिले शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर को नमन किया और उनकी प्रशंसा भी की। उल्लेखनीय है कि मार्सिले का वीर सावरकर के जीवन से एक विशेष ऐतिहासिक संबंध रहा है।

PM मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा?

मार्सिले पहुंचते ही PM मोदी ने किया वीर सावरकर को नमन, वजह है बेहद खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में इस शहर की अहम भूमिका रही है। इसी स्थान पर वीर सावरकर ने साहसिक प्रयास करते हुए बच निकलने की कोशिश की थी। मैं मार्सिले के नागरिकों और उन फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने उस समय यह मांग उठाई थी कि सावरकर को ब्रिटिश अधिकारियों को न सौंपा जाए। उनकी वीरता आज भी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है!”

जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई 1910 को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान वीर सावरकर ने अंग्रेजों की कैद से फरार होने का प्रयास किया था। कहा जाता है कि जब उन्हें मुकदमे के लिए ब्रिटिश जहाज ‘मोरिया’ से भारत ले जाया जा रहा था, तब उन्होंने जहाज से कूदने की कोशिश की थी।

ऐसा कहा जाता है कि सावरकर ने जहाज की छोटी गोलाकार खिड़की, जिसे ‘पोर्टहोल’ कहा जाता है, वहां से निकलने का प्रयास किया। इसके बाद, वह तैरते हुए तट तक पहुंचने में सफल रहे।

हालांकि, फ्रांसीसी अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया और दोबारा ब्रिटिश जहाज के अधिकारियों के हवाले कर दिया। इस घटना के चलते एक बड़ा कूटनीतिक विवाद भी पैदा हुआ। बाद में, विनायक दामोदर सावरकर को अंडमान-निकोबार द्वीप स्थित सेल्युलर जेल में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।