प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी वर्तमान में संगठन को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को, उन्होंने अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की और हाथी प्रतिमा के नीचे से गुजरने की परंपरा निभाई। इस अवसर पर पटवारी ने मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वे भी अमरकंटक आएं और हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलकर दिखाएं। उन्होंने मां नर्मदा मंदिर में विधि-विधान से पूजा की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।
हाथी प्रतिमा के नीचे से गुजरने पर पूरी होती है मनोकामना!
जीतू पटवारी ने कहा कि अमरकंटक की हाथी प्रतिमा को लेकर मान्यता है कि इसके नीचे से गुजरने से क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पहुंचकर पुण्य सलिला की कृपा से हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलने के बाद माई के दरबार में दंडवत प्रणाम किया। पटवारी ने याद दिलाया कि दो साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमरकंटक में 100 करोड़ की लागत से नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी और अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मोहन सरकार बताएगी कि इस परियोजना पर कितना कार्य हुआ है? साथ ही, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने की आदत कब तक जारी रहेगी।
![MP News: अमरकंटक में राजनीतिक सरगर्मी तेज, हाथी प्रतिमा के निचे से निकले PCC चीफ, CM और पूर्व CM को दी चुनौती](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/bhopal_828d1509ee9cf75aff0f07d837c91e2b.jpg)
जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुली चुनौती दी है। पीसीसी चीफ ने कहा, “मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, तो हाथी प्रतिमा के नीचे से गुजरकर दिखाएं।” अमरकंटक में उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया, जिसके बाद वे पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक के लिए रवाना हो गए। बता दें कि जीतू पटवारी तीन दिवसीय अनूपपुर दौरे पर हैं, जहां वे अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ और कोतमा विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठकें कर संगठन विस्तार पर चर्चा करेंगे।