MPPKVVCL के प्रबंध निदेशक ने झाबुआ वृत्त के ग्रामों का भ्रमण किया

Akanksha
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने झाबुआ वृत्त के अधीन कट्ठीवाड़ा एवं उमराली क्षेत्र का दौरा किया। वहां उन्होंने ग्रिड का निरीक्षण किया, उपभोक्ताओं से संवाद कर बिजली वितरण संबंधी जानकारी ली। प्रबंध निदेशक तोमर ने हवेलीखेड़ा कट्ठीवाड़ा पहुंचकर कृषि पंप एवं घरेलू उपयोग संबंधी विद्युत उपभोक्ताओं से चर्चा की। इस दौरान स्थानीय विद्युत अधिकारियों को मिक्स फीडर पर सिंगल फेजिंग बिजली प्रदाय व्यवस्था पुख्त करने के निर्देश दिए गए। सोंडवा बिजली वितरण केंद्र के उमराली में उन्होंने ग्रिड का निरीक्षण किया।

इस ग्रिड से कुल 5 हजार उपभोक्ताओं को बिजली वितरण होता है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से बिजली वितरण के साथ ही जारी होने वाले बिलों की उसी माह शत प्रतिशत वसूली कंपनी की प्राथमिकताएं है। इसे पूरा करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। प्रतिदिन लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा हो, मासांत में ज्यादा लोड न आए। उन्होंने आलीराजपुर जिले में किसानों को सिंचाई बिल की सब्सिडी रकम डीबीटी से प्रदान करने की तैयारी के निर्देश भी दिए । इस दौरान झाबुआ अधीक्षण यंत्री श्री पीएस चौहान एवं आलीराजपुर के कार्यपालन यंत्री श्री केएस तड़वाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।