पं. प्रदीप मिश्रा के नाम पर मैनेजर की दादागिरी! पत्नी ने की महिला के साथ मारपीट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 15, 2024

MP News : इन दिनों सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा चर्चाओं का विषय बने हुए है. हाल ही में उनसे जुडी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक बताया जा रहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा के मैनेजर आशीष की पत्नी वैष्णवी द्वारा एक महिला के साथ मारपीट की गई है.


वहीं दूसरी ओर मारपीट की घटना के बाद ग़ुस्साई महिलाएं सराफा पुलिस थाने पहुंच गई और मैनेजर की पत्नी वैष्णवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिलाओं का आरोप है कि पंडित प्रदीप मिश्रा के मैनेजर आशीष की पत्नी वैष्णवी के द्वारा एक महिला से जबरन मारपीट की गई है. उसके बाद अब तक इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है, जिसको लेकर महिलाएं थाने पहुंची.

मैनेजर पुलिस पर बना रहा दवाब

बताया जा रहा है कि मारपीट के मामले को लेकर मैनेजर आशीष पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से फोन पर सराफा पुलिस पर कार्यवाही नही करने का दबाव बना रहा है. जिस पर मामला गरमाता हुआ नजर आ रहा है.