इंदौर: पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन यातायात व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस दौरान एमवाय अस्पताल के सामने उपनगरीय बस क्रमांक MH19-Y-5416 वर्मा बस के चालक द्वारा बीच सड़क पर बस रोककर सवारी बैठाई गयी । डीसीपी, यातायात प्रबंधन द्वारा भवरकुआँ चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार अशोक कुमार भार्गव को उक्त बस रोककर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।भवरकुआँ चौराहा पर सूबेदार अशोक कुमार भार्गव द्वारा बस चालक को गलती का फोटो दिखा कर, लापरवाही के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गयी। यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा ऑटो/मैजिक/बस लोकपरिवहन वाहनो के द्वारा बीच सड़क या चौराहा पर सवारी उतार-चढ़ाकर यातायात बाधित करने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
Must Read-Indore : इंदौर के दंपति ने सबसे बड़ी तेल कंपनी के लिए बनाया वायस असिस्टेंट