शाह पर ममता का जोरदार हमला, कहा- आज तक ऐसा गृह मंत्री नहीं देखा

Share on:

कोलकाता : बंगाल में आगामी अप्रैल-मई माह में विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है, इससे करीब 6 माह पहले ही प्रदेश में सियासी जंग खूब तेज हो गई है. सत्ता दल टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के बीच इसे लेकर लगातार तनातनी देखने को मिल रही है. एक बार फिर मुख़्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जोरदार प्रहार किया है.

ममता बनर्जी ने अमित शाह पर भड़कते हुए कहा है कि मैंने आज तक ऐसा गृह मंत्री नहीं देखा है. दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कोरोना की वैक्सीन के सहरी मोदी सर्कार पर निशाना साधा. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि, ”मैंने पहले कभी ऐसा गृह मंत्री नहीं देखा. एक गृह मंत्री को देश चलाना चाहिए. इसके बजाय वो निकाय चुनावों को मैनेज करने में बिजी रहते हैं.”

ममता ने शाह पर तंज कसते हुए कहा कि, वे देश चलने के बजाय लोगों के घर खाना खाने के लिए जाते है, फोटो खिंचवाते हैं. भड़कते हुए बनर्जी ने कहा कि देश की हालत देखो और देश की सीमाओं को देखो, देखो अर्थव्यवस्था कहां जा चुकी है.

बता दें कि मंगलवार को कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी. इस दौरान पीएम ने कहा था कि कोरोना की वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही कोविड की वैक्सीन भारत को मिल जाएगी. वहीं वैक्सीन पर बता करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “वैक्सीन के बारे में वे इतनी बड़ी चर्चा में शामिल हुए लेकिन कोई नहीं जानता कि वैक्सीन कब आएगी! फिर भी वे पिछले छह महीनों से इस पर “भाषाण” देने में व्यस्त हैं.”