मालू ने किया दिवंगत BJP नेताओं और RSS के स्वयं सेवकों प्रचारकों का श्राद्ध

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 26, 2021

श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा आयोजित16 दिनी तर्पण कार्यक्रम में। “आनंद गोष्ठी” द्वारा लगातार 10 वें वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तपोनिष्ठ दिवंगत स्वयं सेवकों व दिवंगत पूर्व सरसंघचालक,भाजपा के दिवंगत नेताओं, महापुरुषों, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्रीयों नेहरूजी, शास्त्रीजी, इन्दिराजी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, अटलजी, चरणसिंहजी, चंद्रशेखरजी, आदि तथा विद्वानों- मनीषियों,कोरोना में दिवंगत हुए और राष्ट्र के शहीदों का तर्पण श्राद्ध कार्यक्रम आज हँसदास मठ, एरोड्रम रोड़ पर हुआ।

ALSO READ: CM चौहान संबल योजना के तहत हजारों श्रमिकों को देंगे अनुग्रह राशि

पण्डित श्री पवन तिवारी के सान्निध्यऔर मंत्रोच्चार के साथ श्री गोविन्द मालू नें अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ विधि विधान से तर्पण व श्राद्ध कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस अवसर पर पूज्य सद्गुरु अन्ना महाराज जी, श्री हँस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री रामचरणदास जी,सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री विष्णु बिंदल, श्री जगमोहन वर्मा, श्री हरि अग्रवाल, श्री मोहनलाल सोनी, श्री विशाल देशपांडे, श्री अमित विजयवर्गीय सहित कई संत महात्मा उपस्थित थे। श्री लालवानी,
सद्गुरु अन्ना महाराज, श्री गोविन्द मालू आदि ने श्राध्द की महत्ता बताई। स्वागत और संचालन श्री हरि अग्रवाल ने किया। आभार माना श्री विशाल देशपाण्डे नें।.

मालू ने किया दिवंगत BJP नेताओं और RSS के स्वयं सेवकों प्रचारकों का श्राद्ध