बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

bhawna_ghamasan
Published on:

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के जमुई में ट्रेन पर सवार 1300 यात्रियों की जान जाते जाते बची। जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ओवरहेड वायर में आग लग गई। ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। इस दौरान ट्रेन के अंदर अफरा तफरी माहौल बन गया।

जब आगे जाकर ट्रेन रुकी तो यात्री कूदकर बाहर निकल गए। यह घटना हावड़ा दिल्ली में रेल लाइन पर शुक्रवार जमुई के सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास हुई है। इस घटना की वजह से 6 से 7 घंटे तक ट्रेन का परिचालन ठप रहा और इस वजह से अलग-अलग स्टेशनों पर गाड़ियां रुकी रहीं।

 

दरअसल, सिमुलतला स्टेशन के पास ट्रेन परिचालन के लगाए गए हाई टेंशन तार में आग लग गई। देखते ही देखते तार धू धू कर जलने लगा। जिस समय तार जल रहा था ठीक उसी समय तेज गति से जयपुर एक्सप्रेस आ गई। गांव के स्थानीय लोग चिल्लाने लगे की ट्रेन रोको। गति होने की वजह से ड्राइवर ट्रेन को समय पर रोक नहीं पाया। शुक्र है कि इस दौरान ट्रेन में आग नहीं लगी। ट्रेन में करीबन 13 सौ लोग सवार थे। घटना से यात्रियों के मन में डर बैठ गया। आगे जाकर ट्रेन जैसे ही रुकी यात्री घबराकर बाहर कूद गए।