महाराष्ट्र : ठाणे में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत

Deepak Meena
Published on:

रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे में 40 मंजिली इमारत में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पुलिस प्रशासन और बचाव कार्य पहुंच चुका है।

इस पूरे हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ठाणे नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि ठाणे में शाम को एक ऊंची इमारत में लिफ्ट गिर गई। नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि जिस इमारत में घटना घटी वह घोड़बंदर रोड पर स्थित है। इस हादसे में करने वाले सभी मजदूर है।


बताया जा रहा है कि मल्टी में काम चल रहा है और मजदूर शाम को अपना काम निपटाना के बाद लिफ्ट के माध्यम से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक हादसा हो गया और इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल किस वजह से हादसा हुआ है। इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है मामले की जांच की जा रही है।