महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ED का एक्शन, देर रात हुए गिरफ्तार!

Mohit
Published:
महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ED का एक्शन, देर रात हुए गिरफ्तार!

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ED द्वारा सोमवार देर रात 12 घंटे तक चली पूछताछ में मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Loundring) के केस को लेकर की गई है.

दूसरी ओर, इस मामले पर अनिल देशमुख के वकील इंदरपाल सिंह ने कहा कि :हमने जांच में पूरी तरह सहयोग किया है और ये मामला 4.5 करोड़ का है. जब अनिल देशमुख को कोर्ट में पेश किया जाएगा, तो वे रिमांड का विरोध करेंगे.”

वहीं, ED अधिकारियों ने कहा कि, “केंद्रीय जांच एजेंसी महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में 100 करोड़ रुपए की कथित रिश्वत और वसूली मामले में की जा रही आपराधिक जांच को लेकर (पीएमएलए) के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 71 वर्षीय नेता के बयान दर्ज कर रही है.”