मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब जिला जनपद अध्यक्षों के चुनाव 27 और 28 जुलाई (July) को सम्पन्न किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला जनपद उपाध्यक्ष का भी चुनाव सम्मिलित रहेगा। आज हुए जिला जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अबतक 76 जनपदों पर चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं ।
भाजपा समर्थित 64 उम्मीदवारों के सिर बंधा जीत का सेहरा
जिला जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव के पहले दिन आज 27 जुलाई को हुए मतदान के अबतक 76 जनपदों पर परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। जिनमें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समर्थित 64 जनपद अध्यक्ष प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 170 जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का चुनाव हो रहा है ।
Also Read-आयकर विभाग : आसानी से डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड, कई वित्तीय संस्थान करते हैं स्वीकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जीतने वालों को बधाई
अबतक प्राप्त जिला जनपद अध्यक्ष पद के चुनाव परिणामों के आधार पर विजयी हुए 64 भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जीत की बधाई दी गई है। अबतक प्राप्त विजयी उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है-
राधा जगदीश गुर्जर, ब्यावरा, राजगढ़
अनोख फूलसिंह तंवर, राजगढ़
विश्वजीत सिंह, इंदौर
सरदार मांगीलाल, महू, इंदौर
प्रेमलता दिनेश, बड़वाह, खरगोन
शर्मिला कन्हैयालाल, निसरपुर, धार
छगन सिंह बघेल, कुक्षी, धार
लता सीताराम, सेंधवा, बड़वानी
अनीता बाई, राजपुर, बड़वानी
धीरज किरार, मुरार, ग्वालियर
लक्ष्मी नारायण, भितरवार, ग्वालियर
प्रियंका गौरव पाल, नरवर, शिवपुरी
किरण भलावी, सिवनी
पार्वती बाई, लखनादौन, सिवनी
प्रियंका आरमा, शाहपुरा, डिंडोरी
रामप्रसाद टेकाम, मेहदवानी, डिंडोरी
आशा सिंह, डिंडोरी
सुधा जयसवाल, बड़वाड़ा, कटनी
श्रीमती सुशीला बाई, बड़ौद, आगरमालवा
धर्मकुवर सिंह, आगर, आगर्ममालवा
राघव परमार, बड़ामलहरा, छतरपुर
रजनी यादव, बक्सवाहा, छतरपुर
कल्याणी गिरी, टीकमगढ़
रामरती यादव, अजयगढ़, पन्ना
जानकी बाई, गुनौर, पन्ना
हीरावती सिंह, सोहागपुर, नर्मदापुरम
आकांक्षा सिंह, केसला, नर्मदापुरम
मिथलेश सिंह, पुष्पराजगढ़, अनुपपुर
मधुरिमा तोमर, अंबाह, मुरैना