आयकर विभाग : आसानी से डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड, कई वित्तीय संस्थान करते हैं स्वीकार

Shivani Rathore
Published on:

पैन कार्ड (PAN Card) आज एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे परमानेंट अकाउंट नंबर के नाम से भी जाना जाता है। सरकारी, प्राइवेट सभी प्रकार के काम को करने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य हो गया है। बैंक में अकाउंट खोलना हो या क्रेडिट कार्ड- डेबिट कार्ड बनवाने, आइटीआर फाइल करने में हर जगह पैन कार्ड की भूमिका अनिवार्य है।ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो गया तो आप मिनटों में इसे पा सकते हैं। इस परिस्थिति में आप इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड (Electronic PAN Card) या ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि आज कई फायनेंशियल सेक्टर ई -पैन कार्ड ही स्वीकार करते हैं। यह बेहद सुविधाजनक होता है।

Also Read-पश्चिम बंगाल : अर्पिता मुखर्जी की काली डायरी उगल रही है राज, एक और फ्लेट, ऑफिस पर छापा

इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड

इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाकर, संबंधित, निर्देशित प्रक्रिया पूरी करके आप अपना ई पैन कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।

Also Read-आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह संसद की कार्यवाही से निलंबित, सदन में हंगामे के लगे आरोप

ये है प्रक्रिया ई-पैन कार्ड की

ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर क्लिक करें। फिर Instant e-PAN ऑप्शन को चुनें।फिर New e-PAN ऑप्शन का चुनाव करें। यहा पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा। अपने पैन कार्ड नंबर को दर्ज करें।फिर दिए हुए नियम और शर्तें पढ़ें और इसके बाद Accept ऑप्शन पर क्लिक कर दें।फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करें। फिर सभी डीटेल्स को चेक करके Submit बटन दबाएं। इसके बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर आपको पैन का PDF भेजा जाएगा। आप इस PDF को डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप ई पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।