न्याय के नए दिग्गज, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को मिले इंदौर के 2 सहित 6 नए जज

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छह न्यायाधीशों और पांच न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की मंजूरी दी है।

Abhishek Singh
Published:

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नए न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 2 जुलाई की बैठक में हाईकोर्ट के लिए छह उम्मीदवारों के नाम स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा, पाँच न्यायिक अधिकारियों के भी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चयन को मंजूरी मिली है।

कॉलेजियम ने जिन नामों को मंजूरी दी है, उनमें जस्टिस राजेश कुमार गुप्ता, आनंद सिंह बेहरावत, आलोक अवस्थी, अजय कुमार निरनकरी, जयकुमार पिल्लई और हिमांशु जोशी शामिल हैं। इन सभी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि जस्टिस आनंद सिंह बेहरावत और हिमांशु जोशी इंदौर के निवासी हैं, जिससे शहर के न्यायिक क्षेत्र को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है।

ये बने न्यायिक अधिकारी

साथ ही, कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के लिए पांच न्यायिक अधिकारियों के नाम भी स्वीकृत किए हैं। इनमें रमेश कुमार गुप्ता, आलोक अवस्थी, रत्नेश चंद्र बिसेन, भगवती प्रसाद शर्मा और प्रदीप मित्तल के नाम शामिल हैं। ये नियुक्तियां मध्य प्रदेश न्यायपालिका में नयी सक्रियता और मजबूती लेकर आएंगी।