Jabalpur Indore Vande Bharat Express: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में प्रदेश में कई योजनाओं पर लगातार फोकस किया जा रहा है। प्रदेश के 2 बड़े शहर इंदौर और भोपाल में जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात लोगों को मिलने वाली है। लेकिन अब खबर आ रही है कि अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस को जबलपुर से इंदौर के लिए चलाया जाएगा। इतना ही नहीं ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश फरवरी महीने में ही तो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली थी। लेकिन महाराष्ट्र में लॉन्चिंग की वजह से मध्यप्रदेश को इसकी सौगात मिलने में देरी हो गई है।
https://twitter.com/mp_index/status/1628607997172928514
लेकिन अब जिस तरह से खबर आ रही है जिससे माना जा सकता है कि अप्रैल महीने में पहली वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश को मिल सकती है। जानकारी के अनुसार ट्रेन के रखरखाव के लिए केंद्र के निर्माण पर उसको 100 करोड रुपए का निवेश किया गया है। मेट्रो ट्रेन की बात की जाए तो अभी 10 रूटों पर इसे चलाया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
Also Read: मीडिया के सामने आया दलित दूल्हा, खोले धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के राज
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत की बात की जाए तो इसमें ऑन ट्रेनों के मुकाबले हर एक फैसिलिटी काफी आरामदायक मिल जाती है वंदे भारत ट्रेन में खाने-पीने से लेकर सीट और अंदर मिलने वाली फैसिलिटी सभी काफी ज्यादा हाई क्लास की रहती है। ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है। लेकिन देश में फिलहाल इसे 130 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलाया जाता है।