भारत सरकार द्वारा आज से लागू की गई जीएसटी दरों में कटौती का प्रचार-प्रसार भाजपा सक्रिय रूप से कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के चौक बाजार पहुंचे, जहाँ उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात कर संशोधित जीएसटी दरों से मिलने वाले लाभों की जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने लखेरापुरा स्थित सत्यम फेब्रिक्स से खादी का कुर्ता-पायजामा खरीदकर स्वदेशी को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उनके साथ भोपाल के सांसद आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने भवानी मंदिर सोमवारा से जीएसटी प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और ग्राहकों से संवाद किया। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इस अभियान का स्वागत किया और मुख्यमंत्री को बताया कि जीएसटी दरों में कटौती से आम जनता को किन-किन लाभों की उम्मीद है।
व्यापारियों और ग्राहकों से बातचीत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चौक बाजार में पुलिस चौकी से दीपाली साड़ी प्रतिष्ठान तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान वे बाजार में मौजूद ग्राहकों और व्यापारियों से जीएसटी के बारे में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी रेजोल्यूशन की प्रतियां वितरित कीं, उन्हें विस्तार से समझाया और उनकी सभी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
व्यापारियों को समझाए जीएसटी दरों में कटौती के लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला पहुंचे और यहां व्यापारिक, वाणिज्यिक तथा सामाजिक संगठनों के लगभग 300 प्रतिनिधियों से आमने-सामने संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से खरीदार और विक्रेता दोनों को मिलने वाले फायदों की विस्तार से जानकारी साझा की।