Madhya Pradesh : विद्युत कंपनी के शिविर से मिली सैकड़ों उपभोक्ताओं को राहत

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर इंदौर ग्रामीण वृत्त में सभी बिजली वितरण केंद्रों के तहत शुक्रवार को एक साथ उपभोक्ता शिविर लगाए गए। इनमें सैकड़ों उपभोक्ताओं की शिकायतों का हाथोंहाथ समाधान किया गया।

मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि अरविंदो हास्पिटल के पास भौरासला, दूधिया, धरमपुरी, चंद्रावती गंज, रंगवासा, देपालपुर, सांवेर, महू, बेटमा, तिल्लौर, मानपुर, गौतमपुरा आदि 38 केंद्रों के तहत शिविरों का आयोजन किया गया। इनमें कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन, राजेश माहोर, टीसी चतुर्वेदी, आकाश बंसल का विशेष सहयोग रहा।

Also Read : मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने देवास औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण

लगभग 400 उपभोक्तों की समस्याओं, शिकायतों का निराकरण किया गया। इधर इंदौर शहर के सिरपुर जोन के तहत चंदूवाला रोड और धार रोड ग्रीन पार्क कॉलोनी भी शिविर लगाया गया। 40 आवेदनों का निराकरण किया गया।