मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला मौका

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार देर रात 88 उम्मीदवार की अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है, जिसमें कई दिग्गज नेताओं को उन्होंने मैदान में उतारा है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज अपनी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने 88 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस सूची में दतिया और पिछोर से टिकट बदले गए हैं। दतिया से अभिषेक नायक की जगह राजेंद्र भारती पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद लोधी को टिकट दे दिया गया है। गोटेगांव सीट से शेखर चौधरी की जगह एमपी प्रजापति उम्मीदवार बनाए गए हैं।