मध्यप्रदेश में कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, कमलनाथ समेत इन 32 नेताओं को मिली जगह

Share on:

बीजेपी के बाद एमपी में कांग्रेस ने चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। भाजपा के आदिवासी अजंता को काउंटर करने के लिए कमलनाथ ने आदिवासी नेता भूरिया का नाम आगे बढ़ाया। पार्टी दमदार नेता कांतिलाल भूरिया को चुनाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है आपको बता दे इस समिति में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी शामिल है प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अपनी प्रदेश इकाई के लिए चुनाव अभियान समिति का गठन किया गया है।

समिति में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, केपी सिंह, लक्ष्मण सिंह, बाला बच्चन, तरुण भनोट, ओंकार सिंह सरकाम, विजयलक्ष्मी साधौ, राजेंद्र सिंह, हिना कावरे, लखन सिंह यादव, सुखदेव पांसे, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी, आरिफ मसूद, शोभा ओझा, अशोक सिंह, राजीव सिंह के अलावा सभी फैंटेल ऑर्गेनाइजेशन और एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभागों के अध्यक्षों को भी शामिल किया गया।