बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की हर अदा पर आज भी फैंस आंहें भरते रह जाते हैं। एक्ट्रेस की अदाकारी ही नहीं, बल्कि डांसिंग स्टाइल, फेस एक्सप्रेशन्स और खूबसूरती पर लोग फिदा रहते हैं। माधुरी का हर अंदाज उनके चाहने वालों के लिए बिल्कुल नया होता है। वहीं, एक्ट्रेस भी हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस बार माधुरी की फोटो ने फिर से उनके चाहने वालों का ध्यान खींच लिया है।
View this post on Instagram
55 की उम्र में भी कहर ढा रही हैं माधुरी दीक्षित
माधुरी (Madhuri Dixit) ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर हलचल पैदा कर दी है। इसमें उन्होंने फैंस को अपना नया लुक दिखाया है और इन तस्वीरों में माधुरी को ब्रॉडनेक स्ट्राइप गाउन पहने हुए देखा जा रहा है। माधुरी का यह नया लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को ग्लॉसी ब्राइनिश मेकअप से कंप्लीट किया है।
Also Read – हद से ज्यादा बोल्ड हुई Janhvi Kapoor, डीप नेक ड्रेस पहन फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर
यहां देखे लेटेस्ट लुक की तस्वीरें
इसके साथ उन्होंने बालों को वेवी टच देकर ओपन रखा है। इस फोटोज में माधुरी बेहद ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं। उन्हें देखकर अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता कि वह 55 साल की हो चुकी हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर धमाल मचा देती है। माधुरी बेशक पिछले कुछ समय से कम ही प्रोजेक्ट्स में दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस कारण उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। आज भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है।
इन प्रोजेक्ट्स के कारण चर्चा में हैं माधुरी
वहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2019 में बड़े पर्दे पर फिल्म ‘कलंक’ में देखा गया था। फिलहाल वह अपने रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा 10’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो में उन्हें जज की भूमिका में देखा जा रहा है। शो में भी माधुरी अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाती रहती हैं।