मेट्रो के लिए भगवान सहस्त्रार्जुन की मूर्ति हुई शिफ्ट, विधायक रमेश मेंदोला ने किया पूजा-अर्चन

mukti_gupta
Published on:

राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रार्जुन की मूर्ति जो कई वर्षो से खजराना चौराहे पर स्तिथ थी मेट्रो स्टेशन के चलते भगवान सहस्त्राजून की मूर्ति शासन द्वारा शिफ्ट करना तय हुआ था। इस विषय को लेकर समाज ने विधायक रमेश मेंदोला से संपर्क किया था और उस समय सबसे अधिक कल्चुरी समाज विधानसभा 2 में रहता है तो विधायक रमेश मेंदोला ने अपने क्षेत्र में उचित स्थान पर प्रतिमा लगवाने का निर्णय लिया जिसे समाज ने बहुत सराहा।

इस हेतु MR 10 पर पैडल स्टेंड तैयार कर प्रतिमा को दिनांक 17/4/23 को रात्रि 11:30 पर विधायक रमेश जी मेंदोला खातेगांव के विधायक आशीष शर्मा द्वारा पूजन अर्चना करके मूर्ति को शिफ्ट करने का कार्य प्रारंभ हुआ इस अवसर पर समाज के विभिन्न प्रतिनिधि जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के युवा महासचिव सागर चौकसे जायसवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जायसवाल राधू जायसवाल चौकसे सेवा मंडल के अध्यक्ष दीपक चौकसे राय समाज के अध्यक्ष सोहन राय वरिष्ठ नेता धनराज राय शिवहरे समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश शिवहरे राहुल चौकसे राजेश चौकसे रमेश चौकसे उपस्थित थे।

Also Read : देश में एक बार फिर तेज हई कोरोना की रफ्तार, बीतें 24 घंटे में 7 हजार से अधिक मामले आए सामने