देश में एक बार फिर तेज हई कोरोना की रफ्तार, बीतें 24 घंटे में 7 हजार से अधिक मामले आए सामने

anukrati_gattani
Published on:

देश में रोजाना के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिससे स्वस्थ मंत्रायल भी चिंतित नजर आ रहा है। वहीं, हाल ही में जारी कोरोना के आंकड़े डरा देने वालें हैं। इन ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 7633 नए मामले देखने को मिले हैं और इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4,48,34,859 हो गया है। जबकि 61,233 संक्रमितों का हॉस्पिटलों में इलाज जारी है। वहीं, कोरोना से दिल्ली में 4 की और हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक ने 1-1 की मृत्यु हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अभी तक 5,31,152 लोग जान गंवा चुके हैं।

वहीं, सबसे कोविड केस केरल में सामने आए है, यहां 1528 नए मरीज मिले हैं। जबकि दिल्ली में 1017 नए मामले देखने को मिले है। वहीं, हरियाणा में 898 मामले, तमिलनाडु में 521 और महाराष्ट्र में 505 नए करना मरीज मिले हैं। वहीं इन 5 प्रदेशों में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए है।

 

एक्सपर्ट्स की माने तो देश में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट XBB.1.16 के कारण कोरोना मामलों में वृध्दि हुई है। वहीं, एक और बात निकल कर आई है कि इस सब वैरिएंट से म्युटेश होकर एक और सब वैरिएंट XBB.1.16.1 तैयार हो गया है। इस वैरिएंट पर एक स्टडी हुई है जिसमे यह बात सामने आई है कि इस नए सब वैरिएंट से 400 से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। यह सभी मामले मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा सहित सभी राज्यों में देखने को मिले हैं। इस साल में XBB.1.16 का पहला केस हम जनवरी में देखने को मिला था। वहीं, स्टडी करने वाली फर्म का कहना है कि इन सभी 24 राज्यों में इस सब वैरिएंट के 2 हजार से अधिक मामले देखने को मिले हैं।