Lok Sabha Election : इंदौर जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जारी सेक्टर अधिकारियों के आदेश में संशोधन किया गया है। अपर कलेक्टर एवं समन्वयक नोडल कार्मिक प्रबंधन सपना लोवंधी ने पूर्व मे आंसजित 5 सेक्टर अधिकारियों को मुक्त करते हुए उनके स्थान पर नये सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री मंयक श्रीवास्तव, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की उपयंत्री सावित्री मुवेल, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना के उपयंत्री वीरेन्द्र सिंह चौहान, भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौहान, एलआईसी ऑफ इंडिया के विकास अधिकारी आशीष दुबे को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।