इंदौर 03 नवम्बर, 2021
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsi Silawat) ने आज अपने सांवेर भ्रमण के दौरान लोकल से वोकल (LOCAL TO VOCAL) के तहत मिट्टी के दीये और अन्य सामाग्री बनाने तथा सड़क किनारे बेचने वाले कारीगरों और छोटे विक्रेताओं का हौसला बढ़ाया। श्री सिलावट सांवेर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दिपावली के अवसर पर अनेक कारीगरों और छोटे विक्रेताओं ने दीये और अन्य सामाग्रियां बेचने के लिये सड़क किनारे दुकानें लगायी है। मंत्री श्री सिलावट उनको प्रोत्साहित करने के लिये वहां रूके। कारीगरों और विक्रेताओं से चर्चा की। उन्हें प्रोत्साहित किया कि उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जायेगी। भविष्य में जो भी उनको मदद लगेगी उपलब्ध करायी जायेगी। सिलावट ने उनसे दीये भी खरीदे और बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया।