लो अब महिला अधिकारी भी खुलेआम रिश्वत मांग रही है

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 9, 2021

सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने के अनेक मामले लगातार सामने आ रहे हैं लोकायुक्त भी उनकी धरपकड़ कर रहे हैं लेकिन अभी तक पकड़े गए कर्मचारियों में पुरुषों की संख्या ज्यादा रहती थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में महिला अधिकारियों द्वारा खुलेआम रिश्वत मांगने के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं और लोकायुक्त इन्हें पकड़ भी रहा है। सबसे शर्मनाक बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों का वेतन भारी भरकम होने के बावजूद रिश्वत का पैसा हड़पने की हवस लगातार बढ़ती चली जा रही है और अब महिला कर्मचारी भी रिश्वत मांगने में पीछे नहीं हट रही है।

ये भी पढ़े – Indore News : फिर गौरवान्वित हुआ इंदौर, सुमित्रा महाजन को मिला पद्म भूषण सम्मान

इंदौर (Indore) के जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को 4500 की रिश्वत के आरोप में लोकायुक्त द्वारा पकड़ा गया है उल्लेखनीय है कि रंगवासा में भूखंड पर मकान बनाने के लिए नक्शा पास करने की एवज में यह रिश्वत मांगी गई। विचारणीय बात यह है कि अब जनपद पंचायत में भी रिश्वतखोरी का खेल होने लगा है और महिला कर्मचारियों का इसमें शामिल होना यह साबित करता है कि उन्हें भी अब वेतन के अलावा रिश्वत का पैसा चाहिए।