खुरानाज के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, पिता बनने वाले है अपारशक्ति

Rishabh
Updated on:

दंगल मूवी फेम बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना जल्द ही पिता बनने जा रहे है इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मिडिया के जरिये दी है, अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। और एक्टर ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की फोटो शेयर करते हुए अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर खुशखबरी के साथ एक बड़ा ही सूंदर कैप्शन भी लिखा है उन्होंने लिखा है कि- ‘लॉकडाउन में काम तो एक्‍सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्‍सपैंड कर लेते हैं।’ साथ ही उनकी पत्नी आकृति ने भी इस बात के लिए लिखा है कि, ‘इस बेबी बूमर पीढ़ी में हम भी अपना योगदान दे रहे हैं।’


एक्टर अपारशक्‍त‍ि ने जैसे ही ये फोटो शेयर की उसके बाद से उनके फैंस और सेलिब्रिटी दोनों उन्हें कमैंट्स के जरिये बधाई दे रहे है। साथ ही ये भी बता दें कि एक्टर अपारशक्ति और आकृति ने 7 सितंबर 2014 को शादी की थी।