शराब नीति घोटाला: आज मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी CBI, AAP ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) आज उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया CBI के दफ्तर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को आज 11 बजे दिल्ली की लोधी रोड पर CBI के हेडक्वॉर्टर पहुंचना है। मनीष सिसोदिया के साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थकों के आने की संभावना है।

अरविंद केजरीवाल उनकी गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं। दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज सिसोदिया को पूछताछ के लिए CBI हेडक्वॉर्टर बुलाया गया है। मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिसोदिया को अरेस्ट किया जा सकता है। ये बेहद निराशाजनक है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीबन 1500 पुलिसकर्मियों को CBI मुख्यालय के आसपास तैनात किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, CBI ने मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मनीष सिसोदिया ने एक सप्ताह का समय मांगा था। उनके अनुरोध के बाद, CBI ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।

Also Read – Weather Update: कहीं गर्मी तो कहीं बर्फबारी, अगले 3 दिन के लिए जारी हुआ ये अलर्ट

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वे जांच में केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, CBI ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले को लेकर सिसोदिया को आरोपी बनाया था। दिल्ली में एक नई शराब बिक्री नीति लाने में सिसोदिया और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। सीबीआई ने शराब नीति मामले की चार्जशीट में 7 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।