रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर हुआ पूरा देश, सेलिब्रिटी से लेकर युवाओं की पहली पसंद बनी व्हाइट टी-शर्ट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 25, 2024

शिवानी राठौर, इंदौर- Holi 2024 : खुशियों का पर्व ‘होली’ आते ही चेहरे खिल जाते है. इसी के साथ आज पूरा देश रंग-बिरंगे रंगो से सराबोर नजर आ रहा है. ऐसे में आपने देखा होगा कि आजकल होली पर कस्टमाइज टीशर्ट का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस साल भी इन टी शर्ट की बिक्री बहुत ज्यादा मात्रा में हुई क्योंकि इसको लेकर युवाओं में काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिसे देखो वह होली पर इस वाइट टीशर्ट को पहने हुए नजर आ रहा है.

अपनी पसंद से करवा सकते है कस्टमाइज

इस टीशर्ट पर आप जो चाहे वह अपने हिसाब से लिखवा सकते है. जैसे होली है, रंग बरसे, फैमिली, लवर के नाम के साथ साथ अन्य स्लोग लोग अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवाते है. सबसे ज्यादा बाजार में इन दिनों ये सफ़ेद रंग वाली रंगीन टीशर्ट ही चारो ओर नजर आ रही है.

होली की एसेसरीज से सजे बाजार

आपको बता दे कि दिन दिनों बाजार में होली आने से पहले ही रंग-बिरंगे नजर आ रहे है. सफेद टीशर्ट के साथ ही बाजार में होली पर कई तरह के आइटम होलियारों के द्वारा पसंद किये जा रहे है. इनमें रंगीन हेयर विग, कर्ली हेयर विग, होली है के चश्मे के साथ साथ बच्चों की कलरफुल पिचकारी सबसे ज्यादा बाजारों में बिक रही है.

ये है कस्टमाइज टी-शर्ट की खासियत

अगर आप भी इस होली कुछ अलग पहनना चाहते है तो ये कस्टमाइज टी-शर्ट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. इसकी खास बात यह है कि इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से प्रिंट करवा सकते है. इसकी कीमत मात्र 100 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक देखी जा सकती है.