summer Holiday Destinations: गर्मियों में घूमने जाएं भारत की ये 5 जगहें, लगती हैं अधिक खूबसूरत

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 1, 2024

भारत में फरवरी मार्च आते ही गर्मियां शुरू हो जाती है. ऐसे में देश के लगभग पर्यटन स्थलों में जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी बसंत के मौसम में घूमने जाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहें बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट रहेंगी. इन जगहों में से आप अपने मुताबिक स्थान चुनें कि आप मौसम का लुत्फ उठाने जाना चाहते हैं या फिर खिलते हुए फूलों को देखने जाना चाहते हैं.

रानीखेत
गर्मियों में उत्तराखंड तो सैलानियों से भरा रहता है खासकर जहां तीर्थ स्थान हो। ऐसे में उत्तराखंड में सुकून और शांति के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित हिल स्टेशन रानीखेत बड़ा फेमस है। ये छोटा.सा शहर खूबसूरती से भरा हुआ है। इस शहर का शांत वातावरणए फूलों से ढके रास्तेए देवदार और पाईन के लंबे पेड़ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। कहते हैं कि जिसने रानीखेत को नहीं देखा उसने भारत नहीं देखा। गर्मियों में रानीखेत भी एक अच्छी जगह हो सकती है।

summer Holiday Destinations: गर्मियों में घूमने जाएं भारत की ये 5 जगहें, लगती हैं अधिक खूबसूरत

कश्मीर
अगर आप गर्मियों में सुकून चाहते हैं तो कश्मीर भी उन्हीं डेस्टिनेशन में से एक है। धरती के स्वर्ग के रूप में फेमस कश्मीर का (मार्च से मई की शुरुआत तक) के मौसम में काफी अच्छा रहता है. इस दौरान आप कश्मीर के साथ-साथ श्रीनगर के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में खिलते हुए ट्यूलिप आपका दिल जीत लेंगे.

मुन्नार (केरल)

अपने चाय बागानों और हरी-भरी हरियाली के लिए फेमस, मुन्नार बसंत मौसम के दौरान स्वर्ग में बदल जाता है. इस मौसम में यहां का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. आप यहां पहाड़ों के साथ-साथ हरियाली का मजा ले सकते हैं.

गुलमर्ग (कश्मीर)

गुलमर्ग में अप्रैल से जून के आसपास आना चाहिए. यह वो मौसम होता है जब यात्रियों को हरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां देखने मिलती हैं. गर्मियों में बर्फ पिघलना शुरू हो जाती है जिससे रंग-बिरंगे फूलों का कालीन बिछा हुआ नजर आता है.

ऊटी (तमिलनाडु)

नीलगिरि पहाड़ियों में बसा, ऊटी एक फेमस हिल स्टेशन है जो अपने अच्छे मौसम और राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. गर्मियों में यहां के वनस्पति उद्यानों में रंग भरती है जिसमें रोडोडेंड्रोन, ऑर्किड और गुलाब जैसे फूल पूरी तरह खिल जाते हैं.